कुछ अधूरी , कुछ अनकही बाते मिल कर बतानी है मुझे,
कुछ छुपे हुये आँसू है मेरी आंखो मे मिल कर तेरे दामन मे बहाने है मुझे !
कुछ एहसास जो अभी बाकी है , कुछ सपने जो अभी अधूरे है ,
उन सपने के खजाने को लुटाने है मुझे !
एक ऐसा दर्द जो मीठी खुशी दे जाता है , दिल मे तुम्हारे होने का एहसास जागा जाता है,
मिलकर सारे एहसास जगाने है मुझे!
वो रास्ते जो मंजिल भूल गये है, कुछ खुशी जो आँसू बन गए है,
सिर्फ एक बार यकीन कर लो मेरा..............मिलो तो मुझसे...सिर्फ एक बार
सिर्फ एक बार रख कर अपना सिर तेरी गोंद मे इन आंखो मे बसे समंदर बहाने है मुझे...
जो ऐहसास है वो जगाने है मुझे.......!