जब कभी तन्हा
महसूस करो तो
मुझे याद कर लेना .....
मुझे याद कर लेना .....
कोई न मिले साथ
देने को तो मुझे
याद कर लेना |
याद कर लेना |
खुशी हो तो
सबसे मिलकर बाँट लेना ....
गम बाटना हो तो
मुझे याद कर लेना |
चलते –चलते थक
जाओ कभी जिंदगी मे....
जब कोई साथ न आए ....तो पाओगे मुझे अपने
सामने,
और चलना हो हाथ
पकड़ तो मुझे याद कर लेना |
मुझे पता है नहीं हो तुम मेरे नसीब मे.....
पर खुश हूँ मै
तुम्हारी यादों के साथ, जीती हूँ तुम्हारी चाहतों के साथ,
तुम्हें भी
जीना हो ऐसे तो मुझे याद कर लेना....|