तेरी बातें तेरी यादें सब
कुछ है साथ मेरे...
.............बस नहीं हो तो तुम ।
हर पल तेरी यादों का कारवां रहता है,
हर पल तेरे प्यार का साया रहता है,
तेरी बाते तेरी मुस्कुराहटें
सब है साथ मेरे...
...............बस नहीं हो तो तुम ।
तेरा रूठना मेरा मनाना सब याद हैं,
कितने नादां थे हम जो ऐसे रुठा करते
थे ,
कितने हसीन पल थे वो जब हम साथ थे ,
वो नादानियाँ वो पल सब साथ है
मेरे...
..............बस नहीं हो तो तुम ।
जो पलकें कभी भीगी थी तेरे दूर चले जाने पर,
आज भी तुम्हें याद करके मेरी पलकें नम हो जाती है
तेरी यादों का कारवां मुझे ले जाता है अपने साथ
फिर खो जाती हूँ मैं तेरी यादों की गली मे ,
वो यादों की गलियाँ , वो भीगी पलकें
सब हैं मेरे साथ...
................बस नहीं हो तो तुम ।