काश ऐसा वक्त आये
बैठे हो हम तेरा सज़दा किये
लेकर तेरा हाथो में हाथ
काश ऐसा वक्त आये
बैठे हो तेरी पलको की छांव में
करे गुफ्तगू जी भर के
काश ऐसा वक्त आये
खो जाये एक दूसरे की बाहों में
और बीत जाये रात ख्वाबो में
काश ऐसा वक्त आये
दे दो एक शाम अहसास का
प्यार का और गहरे जज्बात का
काश ऐसा वक्त आये
अपनी ग़जलों में तुझे गुनगुनाऊं
तेरी प्यार की नज़्म गाउँ
तेरे ही सुर में घुल जाऊ
काश ऐसा वक्त आये
जिंदगी मुक्कमल हो जाये
मांग भरूँ तेरे नाम का
और मैं तेरी बन जाऊँ
काश ऐसा वक्त आये
सुबह आँख खुले तो दीदार तेरा हो
हर तरफ सिर्फ प्यार तेरा हो
काश ऐसा वक्त आये
जताऊँ मैं तुझ पर अपना प्यार
कर दूँ अपना सब कुछ समर्पित
काश ऐसा वक्त आये
काश ऐसा वक्त आये.....