जब भी तुम्हारी याद आती है ,
आँखों से नींद उड़ जाती है...
क्या बताऊ मै अपना हाल -ए -दिल.. ...
रात बस यूँ गुजर जाती हैं ,
तुम तो चले गए , नहीं गयी तो तुम्हारी याद ....
जो दिल को बहुत रुलाती हैं,
जब भी तुम्हारी याद आती हैं ......!
होती है लवो पर मुस्कान ,
लेकिन आँखों से आंसू आ जाते हैं....
मुझे तन्हाई बहुत सताती है,
दिल को जब भी तुम्हारी याद आती है ..!