तेरे आंसूओ की कीमत का
तुझे क्या पता ऐ मेरे सनम,
तेरे हर आँसू की एक बूँद पर
कुर्बान मेरा सारा जीवन
तेरे आँसू को मैं अपनी पलकों पर
ले लू यही हैं मेरी कोशिश
तेरे होठो पर हँसी बिखेर दूँ
यही है मेरी ख़्वाहिश,
खुशियों को रख दूँ मैं तेरे कदमो में
यही है मेरी खुदा से गुज़ारिश,
ग़म का न हो साया तेरे जीवन में
भर दूँ मैं हसरतो से तेरा दामन ,