अजीब है ये जिंदगी ...
खुशियों का खजाना है तो
गम का तराना भी है जिंदगी ,
आंसूँओं का दरिया है तो
मुस्कराहट का सागर भी है जिंदगी,
कभी कुछ खोने का नाम है तो
पाने का नाम भी है जिंदगी,
जो भी है खूबसूरत है जिंदगी
जीने का नाम है जिंदगी।
कोई बिछड़ता है तो
कितनो से मिलाती भी है जिंदगी ,
पल भर में खुशियों का बौछार
भी कर जाती है जिंदगी,
हर सुख में हर दुःख में
बहुत कुछ सीखा जाती है जिंदगी,
करके रास्तो को गुलज़ार
कांटो का एहसास भी कराती है जिंदगी,
धुप है जिंदगी में तो
छांव भी है जिंदगी...बड़ी अजीब है ये जिंदगी ..|