वजह क्या थी तेरे जाने की
न तो मैंने पूछा न ही तुमने बोला
बस लम्हा लम्हा गुजर गया
और हम अजनबी होते गए.
वजह क्या थी मेरे रोने की
न तो मैं रोई न तो तुमने रुलाया
बस तेरी याद आती रही और आँसू बहते गए,,,,|
वजह क्या थी मेरे खो जाने की
तलाश तेरी करती रही न तो
तुम आये ना तुम्हरी खबर आयी
और मैं खोती चली गयी.....|
वजह क्या थी रातो को जागने की
आँखों में तुम बसे थे
तेरे ख्वाब आते रहे
और मैं जागती रही....|
वजह क्या थी मेरी खामोश होने की
इन्तजार करती तेरे लब्ज़ों का
और मेरे लब खामोश हो गए ..|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें