कुछ ख्वाहिशें दबी है
दिल के एक कोने में
कुछ शिकायतें है
कुछ बातें है
एक मिलन के आस है
दिल के एक कोने में
कुछ अधूरा ख़्वाब है
कुछ अधूरी कहानियाँ है
एक आधा सा प्यार है
दिल के एक कोने में
तेरी यादों के साथ
धड़कती हुई धड़कन है
तेरे एहसास से
जिन्दा कुछ साँसे है
जीने की आस बची है
दिल के एक कोने में