आज पुरानी यादों ने दिल को दस्तक दिया
खुल गयी तेरी यादों की किताब
फिर से याद आयी तेरी वो पुरानी यादें,
कुछ खट्टी कुछ मीठी यादें
फिर तेरा एहसास करा गयी दिल को
तेरी वो पुरानी यादें ....!
याद आये तेरे साथ गुज़ारे हुए कुछ लम्हे,
तेरा प्यार, प्यार का एहसास और...
कुछ हसती हुई कुछ रोती हुई ,
तेरी वो पुरानी यादें ....|
यादों की किताब के अल्फ़ाज़ भी बोल पड़े
तुझे याद करके वो भी रो पड़े
क्योकि....वो भी तनहा है मेरी यादों के जैसे
और रह गयी तनहा और खामोश
तेरी वो पुरानी यादें.....|
वक्त बेवक्त चली आती है तेरी यादें
आकर मुझको रुला जाती है तेरी यादें
खमोश कर जाती मुझे हमेशा की तरह
जब भी आती है तेरी वो पुरानी यादें ....|