तुमसे जुदा हुये मन मीत
कितनी राते बीत गयी....
पथ मे तेरे आँख पसारे
कितनी राते बीत गयी....
वक्त भले ही गुजरा हो
तस्वीरों पर कोई धूल नहीं है...|
यादें अब भी ताजा है...
दिल मे अब भी प्रीत वही हैं....
पलको पर मोती उलझाएँ...
कितनी राते बीत गयी....
किस्मत मेरी ऐसी रूठी....
वादे टूटे, कसमें
झूठी....
मुझसे कितने दूर गए तुम....
पर, मिलने की
आस न छूटी....
मन के महल मे दीप जलाए....
कितनी राते बीत गयी.....|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें