वक़्त बहुत बीत गया, तुम भी बदल गए
जीने का नजरिया भी बदल गया
मुस्कुराने की वजह भी बदल गयी
मगर नहीं बदला तो मेरा प्यार
मेरा इन्तज़ार......!
कोशिश तो बहुत किया तुम्हे भुलाने की...मगर
खुद को ही भुला बैठे
तुम्हे पाने की ख्वाहिश में,
न ही तुम मिले ना ही तुम्हारा प्यार
रह गया तो सिर्फ तुम्हारा इन्तज़ार......!
इंतहा हो गयी मेरी चाहत की जब
तुझको पाने की उम्मीद कर बैठी,
मालूम न था की तुम चले जाओगे
दे जाओगे मुझे अपने प्यार का
सिर्फ इंतज़ार.....!
आखो ने आज भी पलके बिछा
रखी हैं तेरी राहो में,
दिल आज भी धड़कता है तेरी आहट से
अब तो आ जाओ और कर दो ख़तम
मेरा ये इंतज़ार......!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें