जितनी खूबसूरत है
जितनी खूबसूरत है ये धरती ये आकाश
उतनी ही खूबसूरत हो तुम और तुम्हारी बातें
जितनी खूबसूरत है ये फूल और ये फिजाये
उतनी खूबसूरत है तुम औरअदाएं तुम्हारी
जितना निश्छल है इन नदियों का पानी
उतनी निश्छल हो तुम, उतनी पवित्र हो तुम
पंछियो की चह चाहट हो तुम
बारिश की बूंदो की आहट हो तुम
सौंधी सौंधी सी मिटटी की खुशबू हो तुम
पत्तो पर सिमटी औंस की बूँद हो तुम
बसंत ऋतू की बहार हो तुम
मेरा दिल मेरा संसार हो तुम
खुदा ने बड़ी फुर्सत से बनाया है तुझे
वो खूबसूरती वो मेरा प्यार हो तुम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें