तुम रहते हो मेरे पास जैसा कोई नहीं रहता
तुम बसे हो मेरे दिल में इस तरह जैसा कोई नहीं बसता,
सुन सकती हूँ मैं तेरी धड़कन बिन तेरे करीब आये
महसूस कर सकती हूँ तुझको, तुझे बिन छुए
क्यों की तुम रहते ही मेरे पास जैसा कोई नहीं रहता ....|
तू ही तू है मेरी दुआओं में
तेरी मुहब्बत है मेरी ख्वाहिशों में
तेरे लब्ज़ कुछ नहीं कहते पर
समझ सकती हूँ मैं तेरी ख़ामोशी
क्योकि कहते हो तुम वो सब जो कोई नहीं कहता .....|
पहली बारिश की खुश्बू हो तुम
जो बस चुका हैं मेरे अंतर्मन में
बन गया है वो सब कुछ मेरे जीवन में
बरस जाओ तुम बस एक बार मैं
भीग कर डूब जाऊ तेरे प्यार की बारिश में
क्योकि हो जाना चाहती हूँ तुम्हारा जैसा कोई नहीं होता....|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें