मेरे
कुछ
शब्द
बिखरे
है
यहाँ
वहा
कुछ
किसी
पुरानी
कॉपी
के
आखिरी
पन्नो
पर
कुछ
कागज
के
किसी
कोनो
पर
कुछ
डरे
हुए
कुछ
सहमे
हुए
से
मेरे
कुछ
शब्द
कुछ
मेरी
सोच
में
कुछ
मेरी
जहन
में
कुछ
गुजरे
हुए
कल
में
कुछ
बीते
हुए
पल
में
पड़े
है
मेरे
कुछ
शब्द
कुछ
मेरी
आधी
अधूरी
कविताओं में
कुछ
मेरी
आधी
कहानियो में
कुछ
टूटे
हुए
कुछ
बिगड़े
हुए
कुछ
सवरे
हुए
पड़े
है
मेरे
कुछ
शब्द
मेरी
आंसूओ
में
भीगे हुए कुछ शब्द
तेरी
याद
में
रोते हुए कुछ शब्द
तेरी
ख्वाबो
में
डूबे
हुए
कुछ
शब्द
मेरे
दर्द
को
बयां
करते
हुए
पड़े
है
मेरे
कुछ
शब्द