बारिश की बूंदे
तेरा प्यार था या बारिश की पहली बूंदे
भिगो तो गयी मुझे पर रुक न सकी
जब भी आती है बारिश तुम्हारी याद लेकर आती है
हर बूँद से सिर्फ तुम्हारी याद आती है
बारिश जैसे ही तेज़ होती है
धड़कन तेज हो जाती है
हर धड़कन से सिर्फ तुम्हारी आवाज आती है
बारिश का ये मौसम तेरी याद दिलाता है
तेरे साथ होने का एहसास दिलाता है
तेरी खामोशी और बारिश की छम छम
दोनों ही दिल को दर्द दे जाती है
हर तरफ सिर्फ तेरे प्यार की आवाज आती है
कितना चाहा रोक लू तुम्हे बंद कर लूँ दिल में
लेकिन तुम भी चले गए उन बारिश की बूंदो की तरह
जिससे हथेली तो गीली हो गयी पर रुक न सकी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें