मेरी माँ
जिंदगी की धुप में छाँव का रूप है माँ
धरा पर ईश्वर का स्वरुप है माँ
हमारी जिंदगी की अभिलाषा है माँ
हम एक शब्द तो पूरी भाषा है माँ
बड़े जतन से है पालती है माँ
हमारी हर मुश्किल हर लेती है माँ
हमारे जीवन का अभिमान है माँ
संवेदना है भावना हैं एहसास है माँ
फूलो की खुश्बूं का आभास है माँ
त्याग है तपस्या है सेवा है माँ
हम पूजा की थाली तो मन्त्रों का जाप है माँ
माँ जैसा कोई नहीं
सबसे प्यारी और न्यारी है माँ
हमारी खुशियों की फुलवारी है माँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें