दिल में तेरी यादों की
रोशनी से ही रोशन है
मेरा जीवन ...।
मद्धिम मद्धिम ही सही
मगर इसी रोशनी से ही
रोशन है जहां मेरा
तेरी पथ पर पलके बिछाए
विरह में जलती मैं
बाट निहारती मेंरी
पथराई सी आंखे
बस तेरी ही अनुभूतियों को
लगाकर हृदय से
जी रही हूं मैं तेरे इंतज़ार में
आस का दीपक जलाए ।।