सजाई है दीपावली......
तेरे नाम की
तेरे प्यार की
कुछ मेरे अरमानों के
कुछ तेरे एहसासों के
दिए जल रहे है
एक दिया तेरे पहले
मिलन के यादों का
जल रहा है
एक दिया तेरे
प्यार का जो
हर पल मेरे पथ
को रोशन कर रहा है
एक दिया तेरे
ख्यालो का जो
बस कर मेरी सांसों में
मुझे सांसे दे जाता है
एक दिया तेरे
बातों का जो मेरे
चहरे पर मुस्कान
बिखेर जाता है
एक दिया तेरे चंचल
नैनो के नाम जो
मुझे चंचल कर जाता है
एक दिया तेरे प्यार में
मेरे इंतजार का
जो जलता रहेगा
मेरे अंत तक
अनंत तक ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें