एक दूसरे की पहचान है दोस्ती
हक़ीक़त और ख्याल है दोस्ती
जीवन का एक इक्तफाक़ है दोस्ती
दो दिलो की मुलाकात है दोस्ती
चाहत और जज्बात है दोस्ती
दोस्ती रोशनी है और अँधेरा भी
दोस्ती रात है और सवेरा भी
दोस्ती एक संगीत है .....तो
एक खूबसूरत गीत भी है दोस्ती
दिल से निकली दुआ है दोस्ती
तेरी मेरी वफ़ा है दोस्ती
दो दिल एक जान है दोस्ती,
प्यार का दूसरा नाम है दोस्ती,
दोस्ती....... मेरा अरमान है,
दोस्ती मेरी पहचान है,
ये मेरा जीवन दोस्त तेरे नाम है
तुझपे ये दिल और जान भी कुर्बान है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें