ये जिंदगानी
बस इतनी सी है ये कहानी
कुछ पल की है ये जिंदगानी
छोटे से सपने है......
छोटी सी है उम्मीदे,
छोटी-छोटी खुशियों से भरी है
ये जिंदगानी ....
सवार लूँ कुछ अपने लम्हे
तुम्हारे साथ......
जी लूँ एक पल में कई सदियाँ
तुम्हारे साथ.......
फिर न हो कोई शिकवा ना हो
कोई शिकायत .....
बस इतनी सी है ख्वाहिश मेरी
रहो सदा तुम मेरी यादों में....
धड़कते रहो दिल बनकर
महकते रहे मेरी साँसों में,
दूर होकर भी पास हो,
हर पल मझे ये एहसास हो ....
मेरे सपनो में हो तुम,
मेरी उम्मीदों में हो तुम
मेरी खुशिया तेरे साथ हो,
दुआ है की बस ऐसी हो मेरी कहानी तेरे साथ हो मेरी जिंदगानी....... |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें