आज फिर छलक गए आँसू मेरी आँखों से
कुछ बूँदे तेरी यादो की
कुछ बूंदे तेरी बातो की
कुछ बूंदे तेरी चाहत की.....|
आज फिर मेरी सांसे तेज चलने लगी
कुछ सांसे तेरे एहसास की
कुछ सांसे तेरे प्यार की
कुछ साँसे तेरे जज्बात की....|
आज फिर मुझे मेरी ख्वाहिशे बोलने लगी
कुछ ख्वाहिश तुझे पाने की
कुछ ख्वाहिश तेरा हो जाने की
कुछ ख्वाहिश तुझमे खो जाने की.....|
आज फिर तेरी यादो ने दिल पर दस्तक दी
कुछ यादे तेरी छुअन की
कुछ यादे तेरी मिलन की
कुछ यादें तेरे जुदा होने की....|
आज फिर मेरी तन्हाइयों ने मुझे जगाया
कुछ तन्हा बीती हुई शामें
कुछ तन्हा काटी हुई राते
कुछ तन्हा गुजारे हुए पल...|