बोलो खरीद कर दोगे ......
मै उड़ना चाहती हू ,
अंबर से भी ऊंचे तक |
वक्त कहा रुकता है मेरे हमदम ,
बोलो पता लाकर दोगे ............
मै उसे रोकना चाहती हू ,
तुम्हारे दर पर आने तक |
ये, आँसू कहा गिरते है मेरे हमदम ,
बोलो मुझे बताओगे ............
मै सब आँसू लेना चाहती हू ,
आंखो के पोर सुखने तक |
प्यार , कैसे देते है मेरे हमदम ,
बोलो मुझे दोगे .........
ढेर सा प्यार लेना चाहती हू ,
देना चाहती हू अपनी जीवन के अंत तक |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें