मेरी धड़कनो में हर पल तू मेरे साथ है,
तू मुझसे दूर कहा तू तो मेरे पास है ......
हर वक्त तेरे प्यार का एहसास है .....
सोचा मैंने तुमसे दूर चली जाऊ.....
पर जितनी भी कोशिश की,
उतना ही पास पाया तुमको ,
न मै भूली ना दिल भूल पाया तुमको ,
तू मेरे पास नहीं तो ना सही...
तेरा एहसास तो है....
दूर होकर भी तू मेरे पास तो है ,
जो काफी है मेरी जिंदगी जीने के लिए.......
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें