जब जब मेरे घर आना तुम,
फूल पलाश के ले आना तुम.....
ख्वाबो से निकल कर हकीकत में आना तुम
अपनी खुशबू से घर मेरा भर जाना तुम
फूल पलाश के ले आना तुम.....
जब भी उदास हो जाओ तुम,
जब भी आये याद तुम्हे मेरी,
आ जाना मेरी बाहों में....
समां जाना मेरी आँचल में तुम
फूल पलाश के ले आना तुम.....
फूल पलाश के ले आना तुम.....
दिल से दिल के मिलने तक
लबो पर बात आने तक.....
साथ मेरे रह जाना तुम
खुशियों से मेरा दामन भर जाना तुम,
फूल पलाश के ले आना तुम ....|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें