बड़ी छोटी सी है जिंदगी,
मगर बहुत खूबसूरत है जिंदगी
खुशियों के साथ गम भी दे जाती है जिंदगी
कुछ खोना और पाना है जिंदगी
कई यादें दिल में छोड़ जाती है जिंदगी
मगर बेहद खूबसूरत है जिंदगी
उससे भी खूबसूरत
है जिंदगी के जज्बात....किसी का प्यार
प्यार का एहसास
एहसास प्यार का होठो पर मुस्कुराहट लाता है तो
आँखों में आंसू भी लाता है,
बहुत ही खूबसूरत होता है ये एहसास
एहसास है तो प्यार का वजूद है
प्यार है तो ख़ुशी है, जिंदगी है
क्योकि बड़ी छोटी सी है मगर बहुत
खूबसूरत है जिंदगी .... |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें