तुम मिले तो दोस्ती का नया रूप मिला
तुम मिले तो प्यार का गुलदस्ता मिला
तुम मिले तो खुशियों का खजाना मिला
तुम मिले तो नया जमाना मिला
तुम मिले तो सब कुछ नया लगने लगा
तुम मिले तो ये दिल धड़कने लगा
तुम मिले तो जीवन में बहार आ गयी
तुम मिले तो जीने की वजह मिल गयी
तुम मिले तो सपने सजने लगे
तुम मिले तो ख्वाब आँखों में बसने लगे
तुम मिले तो रात आँखों में कटने लगे
तुम मिले तो प्यार की नयी परिभाषा मिली
तुम मिले तो जीवन की नयी अभिलाषा मिली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें