उम्र भर ना सही पर
थोड़ी दूर तो साथ चलो
लेकर हाथो में हाथ
करनी है तुमसे ढेर सारी बात
चलो अब खामोशी छोड़ो
कुछ तो बात करो
बस थोड़ी दूर तक तो
साथ चलो ।
बीत जाए कुछ
पल जीवन के तुम्हारे साथ
यही तमन्ना है मेरी
करने को पुरी मेरी
ख़्वाहिश सिर्फ थोड़ी दूर
तो साथ चलो ।
बाहों में भर लूँ तुम्हें
जी भर के
कर लूं आंखों में
तुम्हें कैद
ख्वाबों में देने साथ
अरे ! कुछ दूर तो
साथ चलो ।
उम्र भर ना सही
मगर कुछ दूर तो
साथ चलो ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें