सुनो...
तुम आना जब भी
कुछ रंगों को साथ
लेकर आना
लाल रंग खुशी से
गालो पर लगाना
रंग हरा माथे पर
मल देना
पीले रंग को
हाथों में भर देना
रंग नीला लेकर
मेरा दामन भर जाना
रंग गुलाबी से
मेरा आंगन भर देना
रंग आसमानी सा खुला
आकाश तुम लेकर आना
मिलकर देखेंगे साथ में
नारंगी रंग के ढलते
सूरज को ...
पूरे हो जाएंगे
मेरे सात जनम
तुम्हारे सात
रंगों के साथ ।।