एक विश्वास है
संग तुम्हारे
जीवन जैसा भी हो
खूबसूरत ही होगा ..
हर सफर हर डगर
पर साथ तुम्हारा
ख़ूबसूरत ही होगा ..
रंग कर तेरे ही रंग में
सज कर तेरी ही
ढंग में चलूँ
थाम हाथ तेरा वो
भरोसे वाला साथ
खूबसूरत ही होगा ..
महकती जुल्फे
चमकती आंखे
मुस्कुराते होठ
बीत जाए कुछ पल
जो संग तेरे वो पल
ख़ूबसूरत ही होगा ..
चाँदनी रात तारो का
साथ मीठी मीठी नींद
वो आगोश तेरा
बेशक बेहद
खूबसूरत ही होगा
एक विश्वास है
संग तुम्हारे जीवन
जैसा भी हो
खूबसूरत ही होगा ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें