तुम दूर रहते हुए
भी
हर वक्त मेरे साथ
रहे
कभी दिल की धड़कन
में
कभी मेरी हिचकियो
में
बस जब रहे मेरे
पास रहे
कभी दुआओ में
मांगा तुम्हे
कभी खुशबूओं में
महसूस किया
तुम भूले गए मुझे
पर मुझको हर वक्त
तुम याद रहे
खास थे खास हो
दिल ने हर वक्त
यही कहा तुम मुझसे
दूर ही सही मगर
जिंदगी में मेरे
तेरा एक मीठा एहसास रहे ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें