तो संजो लेना मुझे
कभी रूठ जाऊँ
तो मना लेना मुझे
भर आएं कभी
आंखे मेरी
तो हँसा देना मुझे
बैठ कर बिताना
कुछ पल मेरे साथ
हमदम मेरे बस
इतना करना कि
गले से लगा लेना मुझे ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें