एक उम्मीद अभी भी है
एक एहसास अभी भी हैं
आज भी लगता है
तेरे जाने के बाद भी
कुछ तो बाकी है
मेरे अंदर जो एहसास
दिलाती है तेरे वजूद को
जो जोड़कर रखा है
मुझे तुमसे तुमको मुझसे
तुम चाहे जितना भी
नाराज रहो दूर रहो
पर कुछ तो है
जो आज भी है
जिंदा वो तेरे मेरे
प्यार का एक एहसास ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें