हर लम्हा तेरी
याद में गुजरता है
तेरा यूं चले जाना मुझे
आज भी अखरता है
कुछ दर्द सा सीने में
हर वक्त पलता है
हर पहर आंखों से
आंसू बहता रहता है
तुम नही हो आस पास
मगर तेरा एहसास
मेरे पास ही रहता है ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें