एक आंसू दर्द से डूबा हुआ कोने में दुबका पड़ा था पूछा आंखो ने तुम बह क्यूनही जाते आंसू बोला है तुमसे मुहब्बत मुझे यही रहने दो पड़ा हूं एक कोने में पड़े रहने दो गर बह गया तो जी नहीं पाऊंगा तुम बिन मैं रह नही पाऊंगा ||
एक आंसू दर्द से डूबा हुआ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें