कहते है जमी पर
दुआ मांगो तो
आसमान तक पहुंचती है
ये सफर दुवाओ का
दिल से निकल कर
खुदा तक पहुंचता है
सफर तो लंबा होता है
मगर पूरा जरूर होता है
मांगा है मैने भी इक दुआ
विश्वास है पूरी भी होगी
जानती हूं की सफर लंबा है
इंतजार की पर आशा है
मुकम्मल जरूर होगी ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें