सब कहते है कि
वक्त गुजर जाता
मगर कुछ तो
शेष रह जाता है
सही भी हैं तुम गए
मगर तुम्हारी यादें
शेष रह गई
जिसको कभी भी
मैं भूल नही सकती
शेष रह गया
मेरे पास तुम्हारा
एहसास जिसको
मैं कभी खुद से जुड़ा
नहीं कर सकती
शेष रह गई तुम्हारी
खुशबू जिसको
मैं महसूस कर
सांस लेती हूं
शेष रह गई तुम्हारी
परछाई जो हर
कदम पर साथ
चलती है मेरे
सच है तुम गए
वक्त गुजर गया मगर
शेष रह गए तुम
मेरे अंदर हमेशा के लिए ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें