जिंदगी की किताब में
कुछ पन्ने खाली
रह जाते तो अच्छा होता
खाली पन्नो पर हम ढूंढ
लाते खुशी और
थोड़ी हसी को
गम को दूर कही छोड़
आते वीराने में
आंसुओ को बंद कर देते
पिछले पन्ने पर
बंद कर देते उस पन्ने को
हमेशा के लिए
कुछ खाली पन्नो पर
लिखते कोई खूबसूरत सी
गजल तुम्हारे नाम की
सजा देते अपने नगमों से
उन खाली पन्नो को
एक कहानी लिखते
जिसमे तुम, तुम नही
मैं, मैं नही दोनो
मिलकर हम होते
काश की जिंदगी के
कुछ पन्ने खाली होते ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें