तेरी मीठी सी मुस्कुराहट
मेरी जीने की वजह
तेरी इस मुस्कान पर
कुर्बान मेरा जीवन
जबसे तू आया है
जिंदगी हो गयी है रोशन
रोज बदलता तेरा रूप
तरह तरह से निखरता तेरा रूप
ये चंचल सी तेरी आंखे
हर वक्त मचलती है
कुछ शरारत करने की सोचती है
हर वक्त महकता रहता है तू
और महकाता रहता है मेरा जहां
तेरी खिलखिलाहट में जो खनक है
वो किसी संगीत में कहा
तेरी एक मुस्कुराहट
मुझे फिर से ताज़ा कर देती है
और मैं फिर से उठ खड़ी होती हूँ
तेरी एक और नई मुस्कुराहट की
स्वागत के लिए ...।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें