जिंदगी बहुत खूबसूरत है
चलो जी ले दो पल
देखो शाम भी है सुहानी
चलो जी ले दो पल
कल का किसने देखा
कल का किसने सोचा
जो है वो है आज
चलो जी ले दो पल
वक्त बीत रहा है
समय चल रहा है
करके इसको मुट्ठी में बंद
चलो जी ले दो पल
कुछ बाते मीठी सी
कुछ बाते खट्टी सी
भूल कर सारे ग़म
चलो जी ले दो पल
कुछ हँस ले कुछ हँसा ले
सबको जिंदादिल बना दे
सबके साथ चलो
जी ले दो पल..|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें