जीवन का सच यही है
हम क्या पाना चाहते है
हमे ये भी पता नही है
हम जिसको ढूंढते है
वो मिलता नहीं है
सोचो हमने जो पाया
वो चाहा था क्या
जो चाहा था वो पाया क्या
जो सोचा था वो मिला नही
जो मिला वो सोचा नही
जो खो गया उसके ढूंढते रहे
जो मिल गया वो रास आया नही
जीते रहे बीते हुए कल मे
आने वाले पल को जिया नही
कुछ कड़वापन स्वाद है जिंदगी का
तो बहुत कुछ मिठास भी है
ये जिंदगी है इसको
जिना आसान नहीं
बिना संघर्ष के बना
कोई महान नहीं
जिंदगी रुलाती है तो
हंसाती भी है जिंदगी
ये जिंदगी एक पहेली है
जिसे कोई सुलझा पाता नहीं
जीवन का जो सच है
कर लो उसको स्वीकार
यही है जीवन के प्रति सच्चा
प्यार ..।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें