तुम नही तो क्या
तुम्हारी यादे तो है
कुछ यादे जो
दिल में बस जाती है
हमेशा के लिए
कुछ बाते जो सिर्फ
याद बनकर रह जाती है
वही यादे जिससे
कोई चाह कर भी
भूल नही सकता
कुछ यादे ऐसी जो
दिल को जोड़ जाती है
जोड़ देती है वो
किसी के एहसास को
किसी के प्यार को
किसी के स्पर्श को
कुछ यादे जो दिल को छू जाती है
छू जाती है तन को
छू जाती है अन्तर्मन को
छू जाती है जीवन को
कुछ यादे दिल को तोड़ जाती है
तोड़ जाती है रिश्तो को
तोड़ जाती है भरोसे को
तोड़ जाती है सपनो को
कुछ यादे खामोश कर जाती है
खामोश कर देती है लवो को
खामोश कर देती है जीवन को
चाह कर भी बोल नही सकती
दिल धड़कता तो है लेकिन
बस ज़िंदा रहने कर लिए
नाराजगी बहुत है तुमसे
मगर फिर भी जी नही
सकती तुम्हारे बिना
तुम्हारी यादो के बिना
बस जीने का कोई
बहाना बात दो
रोज मरती हूँ मैं तुम्हारी
यादो के साथ
कितनी भी कोशिश कर लूँ
तुमसे दूर जाने की मगर
सांस लेने से पहले तेरी
यादे आ जाती है
और फिर से मैं जीने लगती हूँ
तेरी यादों के साथ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें