प्यार भरी आंखों से तुमने
जो मुझको आवाज दिया।
दिल हारा और सब हारा,
जीवन तेरे नाम किया।।
मधुबन में कितना सरगम है,
सरगम में तिरता संगीत।
चारो ओर खनकती पायल,
जो तुम हो मेरे मन मीत।।
चाय बना कर रखना तुम,
पलक बिछाए रखना तुम,
इतना प्यार भरा आमंत्रण
आना तय है, देखना तुम।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें