कुछ यादे है जो
मिलती है रोज मुझसे
आकर गले से लगती है
दिल को सुकून देती है
रोज मिलने को आएंगी
ऐसा कहती है मुझसे
अब तो तुम्हारे आने का
इंतज़ार भी नही है
यादे जो है जीने की लिए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें