तुम्हारी प्रतीक्षा जीवन के
अंतिम सांस तक रहेगी
मेरे जीवन का अंतिम पड़ाव
तुम्हें प्राप्त कर तुम में
मिल जाना है
मेरी कुछ सांसे उधार है
तुम पर बस उन सांसों
को जी लूं फिर कोई
शिकायत नही होगी ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें