निकल सको कभी अपने
"मैं " से निकल कर
आना मिलने तब कुछ
सपने पूरे करेंगे "हम "
भूल सको तो भूल जाना
एक पल "मैं " को
आना मिलने तब
साथ मिलकर जिएंगे "हम "
मन करे कभी
हम बनकर जीने को
आना मिलने तब
लगकर गले से जी भर के
रोएंगे "हम "
खो सको कभी
अपना वजूद किसी में
आना मिलने तब
बन कर साया नजर
आयेंगे "हम "
जब तुम "तुम" नही होगे
मैं "मैं" नही रहूंगी
तब मिलकर एक नई
दुनिया बसाएंगे "हम" ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें