जिंदगी ने बहुत
कुछ सिखाया
खोकर पाना
पाकर खोना
मगर सबसे
कठिन था
जाने देना ...।।
एक एहसास लौट आने का
एक उम्मीद तुमसे मिलने का
तुम लौटो मेरे पास या मैं
लौट कर आऊं तुम्हारे पास
फर्क नहीं बस याद रखना कि
हम जब भी लौटेंगे सिर्फ एक
दूसरे के लिए ही लौटेंगे ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें