जाते जाते ये साल भी
गुजर गया
छोड़ गया तो सिर्फ
तुम्हारे प्रेम के साथ
तुम्हारी असीम यादें
देखो कितनी उलझन
आज भी है तुम्हारे प्रेम में
जाने वो कौन सा साल होगा
जब तुम लौटकर आओगे
या शायद तुम्हारा लौटना
संभव ही नहीं है इस जनम में
साल दर साल गुजरते जा रहे है
मगर तुम्हारा प्यार और भी
गहरा होता जा रहा हैं
तुम्हारी यादों के साथ
मगर मेरी जिंदगी बस
गुजरते साल की तरह
बितती जा रही है ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें