गुरुवार, 3 सितंबर 2015

भगवान ने हमें इतनी खूबसूरत जिंदगी प्रदान की हुई है ! पर  हम कभी-कभी इसकी कीमत मत नहीं समझते है और आधी जिंदगी यु ही बर्बाद कर देते है, जब  होश आता है तो बहुत देर हो चुकी होती है !

  • हमे हमेशा अपने साथ-साथ  बारे में भी सोचना चाहिए ,   दुसरो के लिए कुछ करने के बाद जो सुकून और चैन जीवन में मिलता है वो  कही नहीं  मिलता है !   सदा अच्छे विचार के साथ दिन की शुरुआत  चाहिए ! सब कुछ तो भगवान ने पहले से निर्धारित कर के रखा है हमे तो बस कर्म करना है कर्म करते जाओ फल तो भगवान देगा ही ,कर्म से कभी  भी पीछे नहीं हटना चाहिए ! जीवन में  घबराकर परेशान नहीं होना चाहिए ! सुख और दुःख तो जीवन के दो हिस्से है एक आएगा तो दूसरा जायेगा दोनों सिक्के के दो पहलु है कभी भी एक साथ नहीं  रह  सकते ! अगर हमने सुख को भोगा   है तो दुःख को भी झेलने के लिए तैयार  चाहिए ! एक  सुखी  और शांत  जीवन हमे तभी मिलेगा जब हम हर पल तैयार   रहेंगे जीवन को जीने के लिए ,कभी भी हिम्मत हर कर जिंदगी से मूह नहीं मोड़ना चाहिए डट कर सामना करना चाहिए जीवन अपने आप खूबसूरत बन जायेगा !



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें